Vivo Y37 5G: बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम और पावरफुल प्रोसेसर के साथ

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Vivo Y37 5G: बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम और पावरफुल प्रोसेसर के साथ

 vivo y37 5g

Photo Credit: upuklive


वीवो ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Vivo Y37 5G को लॉन्च कर दिया है। गिजमो चाइना की रिपोर्ट के अनुसार फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

वीवो का यह लेटेस्ट फोन बजट सेगमेंट में तगड़े फीचर ऑफर करता है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस नए फोन में 6.56 इंच का LCD वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट ऑफर कर रही है। यह फोन माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट को भी सपोर्ट करता है।

पावरफुल बैटरी और 10x डिजिटल जूम वाला कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। यह कैमरा 10X डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Origin OS 14 पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 1199 युआन (करीब 13,800 रुपये) है।

वीवो Y18i भी हुआ लॉन्च

वीवो ने हाल में इंडियन यूजर्स के लिए अपने नए फोन वीवो Y18i को लॉन्च किया है। कंपनी का यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। फोन दो कलर वेरिएंट- जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में आता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T612 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे।

इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दिया गया डिस्प्ले 6.56 इंच का है। यह एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS14 पर काम करता है।