Vivo Y58 5G: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, और 19,499 रुपये की दमदार कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Vivo Y58 5G: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, और 19,499 रुपये की दमदार कीमत

Vivo Y58 5G


Vivo Y58 5G. भारतीय बाजार में रेडमी,ओप्पो और वनपल्स के बाद में वीवो धाकड़ कंपनी है, जिसके पास में एक से बढ़कर एक फोन का जखीरा है, जिससे समय-समय पर नए फोन को लॉन्च करती रहती है। कंपनी आज एक धमाकेदार फोन को ला रही है। जिसके लॉन्च होने से पहले खासियत कीमत का पता चल गया है।

वीवो की ओर से Vivo Y58 5G को एक बजट फोन को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। जिसमें में 6000mAh की बैटरी जैसी बड़ी खासियत मिलने वाली है। तो चलिए आप को यहां पर कंपनी के इस जबरदस्त फोन के बारे में बताते हैं।

Vivo Y58 5G कीमत

कंपनी Vivo Y58 5G फोन को स्लीक सुंदरबन ग्रीन कलर ऑप्शन में ला रही है, जिससे Vivo Y58 स्मार्टफोन के 8GB जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये हो सकती है।

Vivo Y58 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y58 स्मार्टफोन में डिस्प्ले के मामले में 6.72 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह एक LCD डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। फोन 1024 nits पीक ब्राइटनेस होगी।

Vivo Y58 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा 2MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की बात की जाएं, तो फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जाएगा, जिसमें पावरफुल स्मार्टफोन  8GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया जाएगा। इस तरह फोन कुल 16 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा।

तो वही प्रोसेसर, रैम को देखकर लगता हैं कि कंपनी इसे तगड़े और दमदार फोन के तौर पर ला रही है, आपको 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन में ड्यूल स्पीकर और अनलॉकिंग के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।