Vivo का 50MP सेल्फी कैमरे वाला 5G फोन हुआ सस्ता, जानिए फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Vivo का 50MP सेल्फी कैमरे वाला 5G फोन हुआ सस्ता, जानिए फीचर्स

vivo


Vivo: बेहतरीन सेल्फी कैमरे वाले फोन की तलाश में हैं तो आपके लिए एक शानदार ऑफर है। इस ऑफर में आप 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला Vivo V27 5G स्मार्टफोन MRP से बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

इसकी एमआरपी 36,999 रुपये है। सेल में यह डिस्काउंट के बाद 32,999 रुपये में आपका हो सकता है। एचडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन को आप 30,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। पुराने फोन के बदले मिलने वाला डिस्काउंट उसकी कंडीशन और ब्रांड पर निर्भर करेगा।

फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। इस फोन में दिया जाने वाला डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन की खास बात है कि इसमें कंपनी कलर चेंजिग ग्लास पैनल ऑफर कर रही है। यह डिवाइस 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 5G चिपसेट दिया गया है। 

फोन में लगी बैटरी 4600mAh की है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C और जीपीएस जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। फोन मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।