100W की चार्जिंग और 200MP कैमरा के साथ धमाल मचाने आ रहा इतना सस्ता ViVo का फ़ोन

Vivo जल्द ही बाजार में Vivo X100 सीरीज के हैंडसेट लाने वाली है। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन पेश करेगी- Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro+। एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि X100 Pro+ आगामी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। जहां तक X100 और X100 Pro की बात है तो ये दोनों फोन Dimensity 9300 चिपसेट पर काम करेंगे। फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग सीरीज के X100 Pro के खास फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर की है। लीक के अनुसार वीवो के इस फोन में आपको 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। वहीं, इस सीरीज का टॉप एंड वेरिएंट 200MP कैमरा के साथ आएगा। फिलहाल आइए जानते हैं कि कंपनी X100 प्रो में क्या ऑफर करने वाली है।
लीक की मानें तो वीवो X100 प्रो 1.5K रेजॉलूशन वाले कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर कर सकती है। इनमें एक इंच की साइज वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा यहां एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 64 मेगापिक्सल का ओम्नीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी मौजूद होगा।
इस सीरीज के टॉप वेरिएंट में कंपनी 200 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर करेगी। इस कैमरे को वीवो और सैमसंग ने मिल कर डेवेलप किया है। वीवो X100 में ऑफर की जाने वाली बैटरी कितने mAh की होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, लीक में यह जरूर बताया गया है कि वीवो का यह फोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में कंपनी अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर सकती है। आने वाले दिनों में इस सीरीज के हैंडसेट्स के बारे में और जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।