Instagram Reel करना चाहते हैं डाउनलोड, तो अभी करें ट्राई ये शॉर्टकट ट्रिक

Instagram Reel Video Tips: इंस्टाग्राम रील्स आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग में बना हुआ हैं। लोग इसका यूज इस्तेमाल टाइम पास के लिए नहीं बल्कि पैसा कमाने के लिए भी करते हैं। इन रील्स को यूजर्स अपने दोस्तों या परिवार के साथ शेयर भी कर सकते हैं। ये ऐप वीडियो शेयरिंग में सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर लगभग 2.3 बिलियन एक्टिव यूजर्स उपलब्ध हैं। भारत में भी यह बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है। यहां से लाखों यूजर्स हर दिन अपनी मिलियन वाली रील पोस्ट करते हैं। ऐप पर रील शेयर करने का ऑप्शन तो था, लेकिन अब आप इसको डाउनलोड भी कर सकते है। चलिए, आपको बताते है कैसे
कैमरा रोल में होगा सेव
हाल ही में इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक अनाउंसमेंट कर बताया कि यूएस आधारित इंस्टाग्राम यूजर अब दूसरों के किए गए पोस्ट reels को डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें अपने कैमरा रोल में भी सेव कर सकते हैं।
इसके अलावा, सेव की गई रील्स को ऐप के बाहर भी शेयर करने की परमिशन दी गई है। मोसेरी ने आगे कहा है कि यूजर केवल पब्लिक अकाउंट्स से Reels को डाउनलोड कर सकते है जो डाउनलोड के लायक होगी। यह एक बड़ा बदलाव हो सकता है जो इंस्टाग्राम यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देता है।
कैसे डाउनलोड करें Instagram Reel
• सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें
• जिस रील्स को आप सेव करना चाहते हैं, उसे शेयर आइकन पर टैप करें
• फिर आपको रील्स के नीचे “स्टोरी में जोड़ें” का ऑप्शन दिखेगा जिसे आप अपनी स्टोरी में जोड़ सकते है।
• रील्स को अपनी स्टोरी के लेआउट में फिट करने के लिए उसे ज़ूम इन करें।
• फिर तीन-डॉट बटन पर टैप कर, आपको और ऑप्शंस की लिस्ट दिखाई देगी।
• उसके बाद आपको “सेव कर” ऑप्शन का चयन करें, अब चयनित रील्स को अपने फोन में सेव कर लें।