लांच हुई Made in India वॉच Rigor और Elevate, जानिए कीमत और फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

लांच हुई Made in India वॉच Rigor और Elevate, जानिए कीमत और फीचर्स

Rigor


नई दिल्ली, 18 सितम्बर, 2023 : ऑडियो और स्मार्ट एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Skyball ने अब स्मार्टवॉच सेगमेंट में एंट्री कर ली है। कंपनी ने भारत में अपनी दो नई 'Made in India' वॉच Rigor और Elevate को लॉन्च कर दिया है।

दोनों वॉच दो कलर में आती है और व्हाइट कलर में यह बेहद खूबसूरत लगती है। कंपनी का कहना है कि दोनों हाी वॉच में एमोलेड डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और बेस्ट-इन क्लास हेल्थ और कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। कितनी है कीमत औेर क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...

कीमत और उपलब्धता

Skyball Rigor की कीमत 3599 रुपये है और Skyball Elevate की कीमत 2999 रुपये है। इन्हें अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

Skyball Rigor की खासियत

Skyball Rigor में 1.46 इंच का गोल ऑलवेज ऑन एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो प्रीमियम मैटेलिक डायल और दो डिजिटल क्राउन कंट्रोल के साथ आता है। डिस्प्ले में 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 466x466 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट करते हैं, तो तेज धूप में भी बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करते हैं। शॉकप्रूफ जिंक अलॉय केस होने के बावजूद वॉचत का वजन मात्र 76 ग्राम है।
 
वॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट और कई एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, ब्लज-ऑक्सीजन मॉनिटर, कैलोरी और स्टेप काउंटर शामिल है। वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। वॉच ड्रिंक वॉटर और सेडेंटरी रिमाइंडर भी प्रदान करती है।

वॉच वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है और शॉकप्रूफ है। इसमें वॉटरप्रूफ स्पीकर है और इसकी स्क्रीन अल्ट्रा ड्यूरेबल ग्लास से प्रोटेक्टेड है। वॉच में 400mAh की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 20 दिनों तक चलेगी। कंपनी ने वॉच को ब्लैक और सिल्वर कलर में लॉन्च किया है।

Skyball Elevate की खासियत

Skyball Elevate एक किफायती मॉडल है और अर्क एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है। वॉच में 2.02 इंच का ऑलवेज ऑन रैक्टेंगुलर डिस्प्ले है। वॉच के डिस्प्ले में 410x512 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 600 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। वॉच में 200 से ज्यादा वॉचफेस, तीन यूआई स्टाइम और स्प्लिट स्क्रीन मोड जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है
 
एलिवेट स्मार्टवॉच में रोटेटिंग क्राउन के साथ एक स्टाइलिश जिंक-अलॉय मेटल बॉडी है और IP67 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। यह एडवांस्ड ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी पर काम करता है और इसे CoFit ऐप के जरिए एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेस के साथ यूज किया जा सकता है।
 
स्मार्टवॉच हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप और कैलोरी ट्रैकिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि वॉच में 7 दिन की बैटरी लाइफ और 30 दिनों का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।