WhatsApp ने फिर किया कमाल, नया फीचर उड़ा देगा आपके होश!
WhatsApp New Update: वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स का सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। यह ऐप चैटिंग, मीडिया शेयरिंग, वॉयस और वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा देता है, ताकि यूजर आसानी से अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ कनेक्टेड रहें। कंपनी यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाती रहती है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने चैट्स में मेसेजेस पर रिएक्ट करने के लिए एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू किया है। इस फीचर की मदद से यूजर डबल टैप करके रिएक्शन ट्रे को ओपन कर सकते हैं।
वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.24.24 में देखा है। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में आप वॉट्सऐप के इस नए फीचर को देख सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार बीटा यूजर चैट में आए मेसेज पर रिएक्ट करने के लिए डबल टैप करके फटाफट रिएक्शन ट्रे को ओपन कर सकते हैं। अभी यूजर्स को रिएक्शन ट्रे ओपन करने के लिए मेसेज पर टैप करके उसे थोड़ी देर के लिए होल्ड करना पड़ता है।
जल्द रोलआउट हो सकता है स्टेबल वर्जन
नए फीचर के आने के बावजूद भी यूजर्स को मेसेज पर होल्ड करके रिएक्शन ट्रे को ओपन करने वाला ऑप्शन भी दिखना जारी रहेगा। यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब मेसेजेस पर रिएक्ट कर सकेंगे। यह फीचर सुनने में तो बेहद नॉर्मल लग सकता है, लेकिन यह मेसेजेस पर फटाफट रिएक्ट करने का ऑप्शन देकर यूजर्स का काफी समय बचाएगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
आने वाला है स्टेटस अपडेट के लिए भी नया फीचर
वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट्स में ग्रुप चैट्स को मेंशन करने वाला फीचर रोलआउट करेगा। यह फीचर अभी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.24.21 में ऑफर किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर ग्रुप के सभी मेंबर्स को स्टेटस अपडेट के बारे में एक बार में नोटिफाइ कर सकेंगे।