WhatsApp ने लॉन्च किया नया फ़ीचर, अब Videocall के साथ यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फ़ीचर, अब Videocall के साथ यूजर्स कर सकेंगे स्क्रीन शेयर

WhatsApp ने लॉन्च कर नया फ़ीचर, videocall के साथ साथ स्क्रीन शेयर भी कर सकेंगे यूजर्स 


नई दिल्ली: Whatsapp ScreenSharing Feature: व्हाट्सएप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है। जिससे यूजर्स को नया एक्सपीरियंस भी देखने को मिलता है। अब व्हाट्सएप ने नई सुविधा जोड़ने की घोषणा की है। जहां यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी फोन स्क्रीन को शेयर भी कर सकेंगे। स्क्रीन शेयरिंग का ये फीचर ऑफिस या मीटिंग्स के लिए भी काफी कामगार साबित हो सकता है। यानी ये आपके लिए एक फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

मार्क जुकरबर्ग ने क्या कहा ?

आपको बता दें कि मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए एक नई घोषणा की है। उन्होंने कहा, “हम व्हाट्सएप को एक नई दिशा की ओर लेकर जा रहे हैं, जहां वीडियो कॉल के दौरान आप अपनी स्क्रीन को शेयर कर सकते है।” इस कदम से, व्हाट्सएप ने Google मीट और जूम जैसे पॉपुलर वीडियो कॉल ऐप्स के साथ सख्त मुकाबला करने का इरादा जताया है, क्योंकि यह ग्रुप मीटिंग्स के काफी जरूरी सुविधाओं में एक नया आयाम जोड़ रहा है।

कर सकेंगे इतने काम

स्क्रीन-शेयरिंग से आप यूजर्स को डॉक्यूमेंट की मदद करने, प्रेजेंटेशन शेयर करने और बहुत कुछ करने में सुविधा मिल सकती है। अब कोई भी अपने परिवार और दोस्तों को तकनीकी सहायता से प्रदान करने में आसानी से सक्षम हो सकता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

इस नई सुविधा का उपयोग करने के लिए आप यूजर्स को सिर्फ वीडियो कॉल के दौरान ‘शेयर’ आइकन पर क्लिक करना होगा और फिर एक एप्लिकेशन या पूरी स्क्रीन को शेयर करने के बीच में चयन कर सकते हैं। इस तरीके से आप व्हाट्सएप से आप स्क्रीन को शेयर कर सकते है। साथ ही व्हाट्सएप 32 प्रतिभागियों के साथ वीडियो कॉल का समर्थन करता है, इसका मतलब है कि इस मैसेजिंग ऐप की मदद से छोटी-छोटी मीटिंग्स बहुत आसानी के साथ पूरी की जा सकती हैं।