WhatsApp का नया फीचर बदल देगा आपकी वीडियो कॉल
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल ही में एक नया फीचर अपने ऐप में शामिल किया है। यह फीचर कम रोशनी में भी वीडियो कॉल की क्वॉलिटी को बेहतर बनाता है। इस फीचर के आने से अब यूजर्स कम रोशनी होमे पर भी अपने दोस्तों और परिवार के लोगों से अच्छे से बात कर सकेंगे और नया फीचर यूजर्स के चेहरे को चमका देगा।
लो-लाइट मोड एक ऐसा फीचर है जो कम रोशनी में आपके डिवाइस के कैमरे से आने वाले वीडियो सिग्नल को बढ़ा देता है और स्क्रीन को चमकाता है। इससे आपके चेहरे पर ज्यादा रोशनी पड़ती है और आपकी वीडियो कॉल की क्वॉलिटी बेहतर हो जाती है।
लो-लाइट मोड को कैसे इनेबल करें?
लो-लाइट मोड को इनेबल करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
WhatsApp खोलें: अपने फोन में WhatsApp लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और इसे ओपेन करें।
वीडियो कॉल करें: किसी भी कॉन्टैक्ट को चुनकर उसे वीडियो कॉल करें।
सेटिंग्स आइकन ढूंढें: वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर आपको एक सेटिंग्स आइकन (मैजिक वांड जैसा) दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करें।
लो-लाइट मोड को इनेबल करें: सेटिंग्स में आपको लो-लाइट मोड का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन को इनेबल कर दें।
लो-लाइट मोड के फायदे
नए लो-लाइट मोड के साथ कम रोशनी में भी आपकी वीडियो कॉल की क्वॉलिटी बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा आपका चेहरा वीडियो कॉल में ज्यादा साफ दिखाई देगा। साफ है कि इसके चलते आपका वीडियो कॉलिंग का अनुभव कहीं बेहतर हो जाएगा और कम लाइट होने पर परेशान नहीं होना पड़ेगा।