क्या Realme का होगा खेल खत्म? Vivo ला रहा है अपना नया "धांसू" स्मार्टफोन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

क्या Realme का होगा खेल खत्म? Vivo ला रहा है अपना नया "धांसू" स्मार्टफोन

Vivo T3 Lite 5G


Vivo T3 Lite 5G: भारतीय मार्केट में वीवों का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo T3 Lite 5G है। वहीं आने वाला T3 लाइट, T3 सीरीज के तहत कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन होगा और इसको एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट के द्वारा सेल किया जाएगा।

वीवों ने अभी तक वीवों T3 लाइट की एंट्री की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लॉन्च से पहले ही फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इससे पता लगता है कि ये इसी महीने ही लॉन्च हो सकता है। वीवों के इस स्मार्टफोन की खासियत और कीमत क्या हो सकती है।

Vivo T3 Lite 5G की नई डिटेल

मीडिया रिपोर्ट से पता लगता है कि Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन सबसे किफायती डुअल 5जी स्मार्टफोन होगा। इसका ये अर्थ है कि आने वाला T3 लाइट वीवों T3x 5G से काफी सस्ता होगा। Vivo T3 लाइट में सोनी AI कैमरा भी होगा। लेकिन इसके रिजॉल्यूशन और दूसरी डिटेल भी सामने नहीं आई हैं।

Vivo T3 Lite 5G में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के भीतर डुअल रियर सेटअप होगा। इसमें एक फ्लैट एज डिजाइन भी होगा, जैसा कि प्रमोशन इमेज से पता लगता है कि इस डिजाइन के मामले में, आने वाले Vivo T3 Lite 5G, Vivo Y18 ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही होगा।

Vivo T3 Lite 5G की कीमत की बात करें तो ये टी3 लाइट से 12000 रुपये कम बताई जा रही है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर हो सकता है। वहीं प्रोसेसर जो कि रियलमी नार्जो एन65 5जी और Realme C65 5G में है। वीवों 24 और 25 जून का प्रोससर और कैमरे की जानकारी देगा।

देश में लॉन्च हुआ Vivo Y58 5G

वहीं वीवो ने देश के बाजार में वाई-सीरीज का नया स्मार्टफोन वीवो वाई 58 लॉन्च कर दिया है। ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो कि प्रीमियम वॉच डिजाइन के साथ में आता है। वीवों का दावा है कि स्मार्टफोन में इंडस्ट्री का सबसे शाइनिंग सनलाइट डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 6000MAH की बैटरी, 8जीबी का रैम और 50एमपी का मेन रियर कैमरा है, इस स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम है।

Vivo Y58 5G सिंगल में 8जीबी रैम प्लस 128 जीपबी कॉन्फइगरेशन में आता है और इसकी कीमत 19499 रुपये है। ये अभी वीवों ईस्टोर पर खरीदने के लिए है। कंपनी ने इसे दो खूबसूरत कलर ऑप्सन में पेश किया है।

Vivo Y58 5G में एक क्लासिक सनबर्स्ट पैटर्न के साथ में एक गोल कैमरा मॉड्यूल है, जो कि एक प्रीमियम स्मार्टवॉच जैसा दिखता है। इस स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग के साथ में आता है, जो कि धूल और पानी से सेफ रखता है। इसमें 44वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में 6000mAh की बैटरी है।