क्या iPhone 17 होगा अब तक का सबसे शानदार फोन? जानिए इसकी खूबियां

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

क्या iPhone 17 होगा अब तक का सबसे शानदार फोन? जानिए इसकी खूबियां

iPhone 17


iPhone 17 series: अगर आप आईफोन 17 का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। बता दें आईफोन 17 में काफी बदलाव होने वाले हैं। इसको देखकर फैंस खुश हो जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल लॉन्च होने वाला आईफोन अभी तक सबसे पतला आईफोन होगा।

एप्पल अपने आईफोन के साथ-साथ मैकबुक और एप्प्ल वॉट को भी स्लिम और आकर्षक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस समय एंड्रॉइड स्मार्टफोन ब्रांड पतले स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।ऐप्पल ने भी अभी भी आईफोन की बिल्ड में ये बदलाव करने का फैसला कर लिया है।

एप्पल डिवाइस की मोटाई भी काफी कम है

ऐप्पल एनालिस्ट ने बताया कि एप्पल अपनी डिवाइस की मोटाई को कम करने वाला है। हाल ही में ऐप्पल ने आईपैड प्रो लॉन्ट किया था, जो कि पिछले जनरेशन से काफी पतला था। इसके अलावा कंपनी अपने दूसरे अपकंमिंग स्मार्टफोन की मोटाई को और भी कम करने वाले हैं।

वहीं किसी भी डिवाइस की मोटाई को कम करने कंपनी के लिए आसान नहीं है। इनमें काफी तरह की चुनौतियों का सामना करना होगा। कंपनी को स्मार्टफोन में लगने वाले हार्डवेयर को भी जगह के हिसाब से एडजस्ट किया जाता है। इसके साथ में इनोवेटिव तकनक का उपयोग किया जाता है।

कम्पैक्ट फर्म फैक्टर

iPhone 17 के कम्पैक्ट फर्म फैक्टर की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा बैटरी लगाने में समस्या आ सकती है। एप्पल अपने आने वाले स्मार्टफोन की बैटरी को कॉम्पैक्ट करेगी। इसके अलावा कैमरै सेंसर में भी ये बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं इस साल लॉन्च होने वाले IPHONE 16 सीरीज में भी यूजर्स को काफी प्रकार के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

बीते दिनों सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल के इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में पहले की जनरेशन के मुकाबले काफी बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा ऐप्पल अपनी नई आईफोन 16 सीरीज के हार्डवेयर में काफी प्रकार के बदलाव करने जा रही है। ऐप्पल की ये सीरीद इस साल सितंबर में पेश हो सकती है। बीते साल कंपनी ने पहली बार आईफोन में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट का उपयोग किया था।