इन ज़बरदस्त ट्रिक्स से आपको भी मिलेगी दोगुनी इंटरनेट स्पीड, एक बार जरूर करें ट्राई

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

इन ज़बरदस्त ट्रिक्स से आपको भी मिलेगी दोगुनी इंटरनेट स्पीड, एक बार जरूर करें ट्राई

 internet speed


फोन में इंटरनेट स्पीड कम हो जाए, तो किसी का भी मूड खराब हो जाता है। अगर आप भी ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में आ रही स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं।

आपके रिचार्ज प्लान में डेटा बचा है और फिर भी इंटरनेट स्पीड कम आ रही है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि कनेक्टिविटी में कोई समस्या है। इसीलिए हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए डेटा ऐड-ऑन पैक को सब्सक्राइब कराने से पहले अपने प्लान में बचे डेटा और फोन की कनेक्टिविटी को जरूर चेक कर लेना चाहिए। प्लान में डेटा बचा है और फिर भी स्पीड कम आ रही है, तो आप यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने ऐंड्ऱॉयड डिवाइस में इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

फोन को करें रीस्टार्ट

फोन में आई किसी भी परेशानी को दूर करने का यह सबसे पहला स्टेप है। फोन रीस्टार्ट करने से आमतौर पर किसी इंटरनेट कनेक्टिविटी और दूसरी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसीलिए कोई भी प्रॉब्लम होने पर फोन को रीस्टार्ट करके चेक करें। अगर आप फोन को ऑफ नहीं करना चाहते हैं, तो एयरप्लेन मोड के टॉगल को ऑन और ऑफ करके चेक कर लें।

फोन और ऐप को अपडेट करें

फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट न करने से भी नेटवर्क स्पीड और परफॉर्मेंस में दिक्कत आती है। फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेटेड रखने से यह सुनिश्चित हो जाता है कि आपके डिवाइस में लेटेस्ट बग फिक्स और ऑप्टिमाइजेशन मौजूद है। समय-समय पर फोन पर आने वाले ओएस अपडेट्स को चेक करते रहा करें। लेटेस्ट ओएस अपडेट को आप फोन की सेटिंग्स में दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर चेक कर सकते हैं।

ऐप कैशे (cache) को क्लियर करें

पीसी और लैपटॉप की तरह ऐप्स और ऐंड्रॉयड सिस्टम में cached data इकट्ठा हो जाता है। इसे क्लियर न करने से फोन की इंटरनेट स्पीड काफी कम हो जाती है। स्पीड को मेनटेन रखने के लिए समय-समय पर वेब ब्राउजर और ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स के कैशे को क्लियर करते रहना सही रहता है। साथ ही बैकग्राउंड में एक साथ कई सारे ऐप्स को खुला न छोड़ें।

नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें

फोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए आप नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट कर सकते हैं। ऐसा करने से फोन की नेटवर्क सेटिंग नए डिवाइस की तरह डिफॉल्ट कॉन्फिगरेशन पर सेट हो जाएगी। सेटिंग्स को रीसेट करने के लिए सेटिंग्स मेन्यू में जाकर सिस्टम सेक्शन पर टैप करें। यहां आपको रीसेट का ऑप्शन मिलेगा। इसमें दिए गए रीसेट नेटवर्क सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर टैप कर दें।