Xiaomi को हथौड़े की तरह इस्तेमाल कर ठोंकी जा रही कील, क्या वाकई में इतना मजबूत है ये स्मार्टफोन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Xiaomi को हथौड़े की तरह इस्तेमाल कर ठोंकी जा रही कील, क्या वाकई में इतना मजबूत है ये स्मार्टफोन

Xiaomi 14 Pro


चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की ओर से बीते दिनों सबसे पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाला Xiaomi 14 लाइनअप लॉन्च किया गया है। इस लाइनअप में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro के अलावा एक स्पेशल एडिशन मॉडल भी शामिल किया गया है, जो टाइटेनियम एलॉय फ्रेम के साथ आता है। अब फोन की मजबूती से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया है और सबको चौंका रहा है। 

Xiaomi 14 Pro और अन्य नए डिवाइसेज को कंपनी ने अभी इसकी होम-कंट्री चीन में पेश किया है लेकिन जल्द ही इन्हें भारतीय मार्केट का हिस्सा भी बनाया जाएगा। टाइटेनियम स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत 6,499 युआन रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में 75 हजार रुपये के करीब है।

वहीं, रेग्युलर Xiaomi 14 Pro मॉडल की कीमत 5,999 युआन (करीब 70,000 रुपये) रखी गई है। ऐसे हैं Xiaomi 14 Pro के फीचर्स

स्पेशल एडिशन डिवाइस को 99 पर्सेंट एयरोस्पेस ग्रेड टाइटेनियम से बनाया गया है और इसमें सामने ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास मिलता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K डिस्प्ले 3000nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Xiaomi 14 Pro में 32MP कैमरा मिलता है। इसमें Xiaomi HyperOS दिया गया है। Dolby Atmos सपोर्ट वाले इस फोन में इंफ्रा सेंसर मिलता है। दमदार बैकअप के लिए 4880mAh क्षमता वाली बैटरी इस फोन में दी गई है। यह 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

वीडियो में दिखी फोन की मजबूती

कंपनी का दावा है कि नए फोन के डिस्प्ले पर दिया गया ग्लास किसी भी दूसरे फोन में मिलने वाले ग्लास के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक युवक Xiaomi 14 Pro को हथौड़े की तरह इस्तेमाल करते हुए कील ठोंक रहा है। इस वीडियो के साथ कंपनी अपने Dragon Crystal Glass की क्षमता दिखा रही है। 

आप नीचे देखे सकते हैं वीडियो

Loading tweet...