सोना 200 रुपए महंगा, चांदी में 50 रुपए की गिरावट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. home

सोना 200 रुपए महंगा, चांदी में 50 रुपए की गिरावट

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी आने से आज सोना 200 रुपए चढ़कर 31,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 50 रुपए फिसलकर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 39,200 रुपए प्रति किलोग


सोना 200 रुपए महंगा, चांदी में 50 रुपए की गिरावटनर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी आने से आज सोना 200 रुपए चढ़कर 31,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 50 रुपए फिसलकर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ।

विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.45 डॉलर की गिरावट में 1,186.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.70 डॉलर की गिरावट में 1,189.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना बढऩे से आज सोने पर दबाव रहा। सोना ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील है तथा दरें बढऩे से इसकी मांग कम होती है और निवेशक पूंजी बाजार में पैसा लगाना ज्यादा पसंद करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.04 डॉलर की गिरावट में 14.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गर्इ।

स्थानीय बाजार में सोने की त्योहारी मांग आनी शुरू हो गर्इ है। इस बीच विदेशी बाजारों का ज्यादा दबाव नहीं होने से सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए चमककर 31,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 31,700 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपए पर टिकी रही। चांदी की औद्योगिक ग्राहकी उतरने से इसमें लगातार तीसरे दिन गिरावट रही।

चांदी हाजिर 50 रुपए टूटकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ जो 04 अक्टूबर के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी वायदा 85 रुपए की गिरावट में 38,650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।