PM मोदी के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी, भव्य स्वागत के लिए तैयारी : पंडित मोहन लाल बड़ौली

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

PM मोदी के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी, भव्य स्वागत के लिए तैयारी : पंडित मोहन लाल बड़ौली

BJP Haryana

Photo Credit: UPUKLive


चंडीगढ़।  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर सोमवार को पानीपत से प्रदेशवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे और बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि बीमा सखी योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री ने पानीपत को चुना।

श्री बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री का हरियाणा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।  एमएलए फ्लैट नंबर 51 चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कुंडली तक मेट्रो विस्तार की घोषणा का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। श्री बड़ौली ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आंदोलनों की आड़ में राजनीति करती आई है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय आहुजा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, भाजपा नेता वरिन्द्र गर्ग भी उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार पानीपत की ऐतिहासिक भूमि को चुना है। पीएम मोदी ने 2015 में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ योजना का शुभारंभ किया था जो सफल रहा और देश व प्रदेश में लिंगानुपात बढ़ा। अब प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लिए बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। बीमा सखी योजना से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

श्री बड़ौली ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई हैं। महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर देकर धूआं से मुक्ति दिलाई, स्वामित्व योजना के तहत आवास दिए। लोकसभा व विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने महिलाओं को पंचायत, ब्लॉक समिति, नगरपरिषद, नगर निगम के चुनावों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। हरियाणा सरकार ने बेटियों को कॉलेज में मुफ्त शिक्षा देने का काम किया। लखपति दीदी, ड्रोन दीदी जैसी योजनाओं से महिलाओं के लिए समृद्धि के द्वार खुले, वहीं अब बीमा सखी योजना भी महिलाओं के उत्थान में कारगर साबित होगी।