Breaking News : लॉरेंस गैंग के खिलाफ बड़ी जीत, हरियाणा पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को किया गिरफ्तार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

Breaking News : लॉरेंस गैंग के खिलाफ बड़ी जीत, हरियाणा पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को किया गिरफ्तार

Breaking News

Photo Credit: upuklive


Haryana News: पुलिस ने घायल बदमाश को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया और दूसरे को पुलिस अपने साथ थाने में ले गई है।

हरियाणा के करनाल में आज पुलिस और लॉरेंस गैंग के गर्गों के बीच मुठभेड़ हो गई। 2 बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई। 

पुलिस ने घायल बदमाश को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया और दूसरे को पुलिस अपने साथ थाने में ले गई है। दोनों की उम्र करीब 19 साल है। इन्होंने 2 दिन पहले करनाल में प्राइवेट अस्पताल के बाहर हवाई फायर किया था। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर भानू ने ली थी।

दोनों बदमाशों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

नहर पर लगाया गया था नाका

CIA पुलिस के जांच अधिकारी जयपाल ने बताया कि रात को उनकी टीम द्वारा इंद्री रोड पर स्थित गांव सलारू के पास नाकाबंदी की हुई थी। अलसुबह सवा 3 बजे नहर की पटरी से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। पुलिस ने जब उनको रोकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक घुमाई और भागने लगे। इस पर उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर 2 फायर कर दिए।

जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किया। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश की टांग में एक गोली लगी। गोली लगने के बाद वह बाइक से गिर गया, वहीं दूसरा बाइक लेकर भागने लगा। उसे भी पुलिस ने दबोच लिया।

 2 पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

वारदात के बाद मौके से 2 पिस्टल, एक खाली खोल, जिंदा कारतूस और बाइक को बरामद किया है। बदमाशों की पहचान ऋषि और जश्न के रूप में हुई है। मुठभेड़ में ऋषि की टांग पर गोली लगी।

वहीं मुठभेड़ के बाद DSP नायब सिंह और FSL की टीम मौके पर पहुंची। DSP ने पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

दो दिन पहले अस्पताल के बाहर की थी फायरिंग

जानकारी के अनुसार ये वहीं दो बदमाश हैं जिन्होंने दो दिन पहले करनाल के श्री रामचंद्र मेमोरियल अस्पताल के बाहर फायरिंग की थी। इन दोनों बदमाशों की CCTV भी सामने आई थी।

लॉरेंस गैंग के भानू राणा ने ली थी जिम्मेवारी

अस्पताल के बाहर फायरिंग करवाने की जिम्मेवारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर भानू राणा ने ली थी। उसने कहा कि यह तो एक ट्रेलर था। अगर दो दिन के भीतर 50 लाख फिरौती की रकम नहीं दी तो आगे पूरी फिल्म भी दिखा देंगे।

इतना ही नहीं तरावड़ी के एक प्रॉपर्टी डीलर से भी भानू राणा ने 4 अगस्त को 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। अस्पताल के बाहर फायरिंग होने के बाद प्रॉपर्टी डीलर के घर के बाहर भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी।