हरियाणा : BSF जवान ने छुट्टी के दौरान की आत्महत्या, कमरे में फंदे पर लटका मिला शव

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा : BSF जवान ने छुट्टी के दौरान की आत्महत्या, कमरे में फंदे पर लटका मिला शव

Bsf jawan suicide

Photo Credit: upuklive


बहादुरगढ़ (हरियाणा) : मूल रूप से गांव कुलासी के रहने वाले कृष्ण बीएसएफ में मुख्य सिपाही के पद पर तैनात थे। फिलहाल वह लाइनपार के वार्ड-6 की वत्स कॉलोनी में अपने घर पर परिवार समेत रह रहे थे। 

छुट्टी पर आए बीएसएफ के जवान ने अपने घर में पंखे से फंदा लगा जान दे दी। इस घटना के पीछे घरेलू कहासुनी है, या फिर अन्य कोई वजह इसको लेकर थाना लाइन पार पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से गांव कुलासी के रहने वाले कृष्ण बीएसएफ में मुख्य सिपाही के पद पर तैनात थे। फिलहाल वह लाइनपार के वार्ड-6 की वत्स कॉलोनी में अपने घर पर परिवार समेत रह रहे थे।

बताया गया है कि कृष्ण ने अपने कमरे को बन्द करके पंखे में रस्सी बांधकर फंदा लगा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। वह दो बच्चों का पिता था। उधर इस घटना की सूचना मिलने पर थाना लाइनपार से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

झज्जर से मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए कार्रवाई की है।