गुड़गांव : 8 अप्रैल से छायेगा पानी संकट, शहरवासियों को नहीं मिलेगा पानी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

गुड़गांव : 8 अप्रैल से छायेगा पानी संकट, शहरवासियों को नहीं मिलेगा पानी

Gurugram News


गुड़गांव (हरियाणा): पीने के पानी की बर्बादी करने वाले सावधान हाे जाएं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से 8 अप्रैल से पानी की सप्लाई बंद की जा रही है। 

पीने के पानी की बर्बादी करने वाले सावधान हाे जाएं। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से 8 अप्रैल से पानी की सप्लाई बंद की जा रही है। यह पानी की आपूर्ति 8 अप्रैल से बंद की जाएगी जो 10 अप्रैल की रात 10 बजे तक बंद रहेगी।

जीएमडीए प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा बसई चौक से लेकर हीरो होंडा चौक तक बरसाती नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है और कार्य प्रगति पर है। इस निर्माण कार्य के चलते 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे से नौ अप्रैल को रात 10 बजे तक बसई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सेक्टर-16 बूस्टिंग स्टेशन से घरों में पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी। 

उन्होंने बताया कि वाटर शटडाउन अवधि के दौरान बसई गांव, कादीपुर, सरहौल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा और सुखराली, गौशाला बूस्टर, सेक्टर 37, 34, सिविल लाइंस, हंस एन्क्लेव, सेक्टर 10ए, सेक्टर 14, 16, 17 और 18, सेक्टर 15 पार्ट एक और दो, सेक्टर 27, 28, 29, 30 और 31 में पेयजल आपूर्ति बाधिात रहेगी।

इसके अलावा सेक्टर-32, 38, 39, 40, 41 और 43,  सेक्टर 45 एवं 46 (आंशिक), डीएलएफ फेज एक से चार, साइबर सिटी और उद्योग विहार एक और दो, साउथ सिटी-एक, सुशांत लोक-एक और एमजी रोड सहित कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।