Haryana Exit Poll : कांग्रेस की सरकार बनी तो कौन बनेगा CM?

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

Haryana Exit Poll : कांग्रेस की सरकार बनी तो कौन बनेगा CM?

Haryana Exit Poll

Photo Credit: Ganga


Haryana Exit Poll: चंडीगढ़ : एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है। इससे कांग्रेसी खेमे में भारी उत्साह है। कांग्रेस नेता इस ए ग्जिट पोल को बदलाव से जोड़ रहे हैं तो वहीं भाजपा को अभी 8 अक्तूबर की मतगणना का इंतजार है। इन सबके बीच कांग्रेस में अभी से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर संग्राम छिड़ गया है। 

पिछले दिनों से कांग्रेस की बरिष्ठ नेता एवं सांसद कुमारी सैलजा मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी जता रही हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बहुमत आने के बाद कांग्रेस हाईकमान की ओर से निर्णय करने की बात कह रहे हैं। हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस में विधायक दल की बैठक के बाद आलाकमान की ओर से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाती रही है। वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुर्जेवाला ने भी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से इनकार नहीं किया। मतदान के दिन पत्रकारों से बातचीत में सुर्जेवाला ने कहा कि हर किसी को इच्छा रखनी चाहिए लेकिन पार्टी का अनुशासन भी बेहद जरूरी है।

दरअसल विधानसभा चुनाव शुरू होने से ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर दावेदारी शुरू हो गई है। वैसे तो विधानसभा चुनाव की पूरी कमान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के हाथों में रही लेकिन रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी खूब पसीने बहाए। कांग्रेस के टिकट वितरण में भी हुड्डा ग्रुप ने खूब चलाई जहां करीब 70 टिकटें उनके समर्थकों को मिली जबकि सैलजा को एक दर्जन से भी कम सीटें दी गई। टिकट वितरण से सैलजा नाराज हो गई थी और चुनाव के दौरान वह करीब 10 दिनों से दिल्ली आवास पर रही लेकिन हाईकमान के हस्तक्षेप से वह फिर चुनाव प्रचार में शामिल हुई। 

राहुल की कई जनसभाओं में सैलजा साथ रही लेकिन रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान साथ नजर आए। अब शनिवार को चुनाव होने के बाद आए एग्जिट पोल से कांग्रेस में उत्साह बढ़ गया है और उसी तरह से मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। हालांकि अभी पूरी तस्वीर 8 अक्तूबर को मतगणना के बाद ही साफ होगी लेकिन कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं

का जोश बढ़ गया है। चर्चा है कि हिसार में वोट करने के बाद कुमारी सैलजा शनिवार को ही राजस्थान के सालासर मंदिर में मत्था टेकने पहुंची। उनकी इस पूजा अर्चना को मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के रूप में देखा जा रहा है।

मेरी वरिष्ठता को कोई इग्नोर नहीं कर सकता : सैलजा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर कहा कि उनकी वरिष्ठता को कोई इग्नोर नहीं कर सकता है। सैलजा ने कहा कि प्रदेश में बदलाव की लहर है और भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बना रही है।