Haryana News : तेजधार हथियार से वार कर बदमाशों ने ली युवक की जान, पुलिस जांच शुरू
Haryana News : घटना की सूचना पाकर वह अपने दोस्त नीरज पुत्र देशराज के साथ गाड़ी लेकर पहुंचा। मौके पर पाया कि उसके भाई सचिन की किसी ने तेजधार हथियार से हत्या की हुई है।
झज्जर में हेलीमंडी के पास एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि पहले युवक के साथ मारपीट की और उसके बाद बाइक तोड़ी गई। फिर बाद में तेजधार हथियार से हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।
पाटोदा निवासी हरिकिशन ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसका छोटा भाई सचिन यादव गांव के करण पुत्र बलवन्त, सचिन पुत्र राजपाल, सचिन, यश के साथ स्क्रैप का काम करता था। सचिन मंगलवार की शाम को बाइक पर कुलाना निवासी करण के श्री राम धर्मकाटां पर गया था। देर रात 11 बजे उसे सूचना मिली की उसके भाई सचिन का शव हमारे गांव से हेलीमंडी की तरफ संदीप के मकान के सामने पड़ा हुआ है।
सूचना पाकर वह अपने दोस्त नीरज पुत्र देशराज के साथ गाड़ी लेकर पहुंचा। मौके पर पाया कि उसके भाई सचिन की किसी ने तेजधार हथियार से हत्या की हुई है। उसके भाई की छाती के नीचे किसी ने धारदार हथियार से चोट मार रखी थी। उसके भाई सचिन यादव की मोटरसाईकिल को भी तोड़ रखा था। उसके भाई को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।