शादी की खुशियां हुई काल, बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, कई घायल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

शादी की खुशियां हुई काल, बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, कई घायल

Fire Accident

Photo Credit: UPUKLive


गोहाना।  गोहाना शहर के बरोदा चौक पर स्थित देर रात को बैंकेट हॉल की चौथी मंजिल पर आग लगने का मामला सामने आया है। बैंकेट हॉल के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। उसके बाद अग्निशमन को आग लगने की सूचना दी गई। अग्निशमन की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार गोहाना शहर के बजाज पैलेस में एक शादी समारोह का प्रोग्राम था। जब दूल्हा घुड़चढ़ी पर था तो बारातियों द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी। इसी आतिशबाजी में एक चिंगारी पैलेस के फोर्थ फ्लोर पर रखे सामान में लगी जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। नीचे खड़ी कार में भी चिंगारियां पड़ने से आग लग गई। 

वहीं पैलेस के ऑनर ने बताया कि रात के समय यहां पर शादी कार्यकम था। दूल्हे के घुड़चढ़ी के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। इसी आतिशबाजी से फोर्थ फ्लोर में रखी कुर्सियों में आग लग है। वहीं नीचे खड़ी कार में भी आग लग गई।