सड़क हादसा: पिकअप ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

सड़क हादसा: पिकअप ने मारी टक्कर, एक युवक की मौत

accident

Photo Credit: upuklive


महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ में बीती रात जाटवास रोड़ पर लघुशंका के लिए रुके मोटरसाइकिल सवार दो यवकों को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गांव खातोद के सरपंच प्रतिनिधि सतीश कुमार ने बताया कि महेंद्रगढ़ में बीती रात करीब 12 बजे जाटवास रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवक राहुल पुत्र सत्येंद्र निवासी खातौद और रोहित पुत्र दलबीर, निवासी सीहमा घायल हो गए। डायल 112 की पुलिस टीम ने घायलों को सामान्य अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल रोहित को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया। 

उन्होने बताया कि दोनों युवक जांजडीयावास गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। हादसा एक पिकअप गाड़ी से हुआ। जिसका चालक हादसे के बाद गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक राहुल के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।