खेल को खेल भावना से खेलें, सीएम सैनी का युवाओं को संदेश

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

खेल को खेल भावना से खेलें, सीएम सैनी का युवाओं को संदेश

CM Nayab

Photo Credit: UPUKLive


कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल प्रांगण में खेल विभाग की ओर से हरियाणा कुश्ती दंगल समारोह का आयोजित किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी और खेल मंत्री गौरव गौतम पहुंचे। इनका खेलकूद निदेशक संजीव वर्मा ने मुख्यमंत्री, खेल मंत्री और अन्य गण्यमान्यों का स्वागत किया।

इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेले, हार-जीत की परवाह ना करें। उन्होंने हरियाणा के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने अपना परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती के पवित्र कार्यक्रम हुए हैं और आज गीता जयंती के अवसर के बाद हरियाणा कुश्ती दंगल यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अर्जुन अवार्डी द्रोणअवार्डी भी आए है।

इसके साथ खेलमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा कुश्ती दंगल के समापन समारोह में आकर मुझे गौरव की अनुभति हो रही है। कुश्ती दंगल के आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई। उन्हें खुशी हैं कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती कार्यक्रम की कड़ी में यह दंगल धर्मनगरी की धरा पर हुआ है।