हरियाणा में आज बारिश का कहर, 7 शहरों में रेड अलर्ट जारी, जानिए आपके शहर में क्या है हाल?

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा में आज बारिश का कहर, 7 शहरों में रेड अलर्ट जारी, जानिए आपके शहर में क्या है हाल?

Haryana Weather Alert

Photo Credit: upuklive


Haryana Weather Alert: हरियाणा में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है। आज भी मौसम विभाग ने 7 शहरों में हैवी रेन का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद में भारी बारिश की संभावना है।

16 अगस्त तक होगी झमाझम बारिश 

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसूनी हवाओं के चलते 16 अगस्त तक मानसून की सक्रियता अधिक रहेगी। 12 व 13 अगस्त को उत्तर और पश्चिमी हरियाणा में हल्की वर्षा और 15 से 16 अगस्त तक राज्य में तेज वर्षा हो सकती है।

अभी तक एक जून से लेकर अगस्त तक बेशक 24 प्रतिशत तक वर्षा कम हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में यह आंकड़ा सामान्य से ऊपर जा सकता है।

पिछले 24 घंटे से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है। जिसके बाद कई जिलों में हालात बिगड़ गए है। बीते रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश हुई है। 24 घंटे में औसतन 7.3 मिलीमीटर पानी बरसा, जो सामान्य से 73% ज्यादा है।

अंबाला में सबसे ज्यादा 165.8 MM बारिश हुई। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। वहीं यमुनानगर में भी भारी बारिश की वजह से सड़को पर जलभराव हो गया।