हरियाणा में सनसनीखेज मामला: युवती की निर्मम हत्या, दो युवकों पर आरोप

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा में सनसनीखेज मामला: युवती की निर्मम हत्या, दो युवकों पर आरोप

Haryana News

Photo Credit: upuklive


Haryana News: हरियाणा के रोहतक में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहां IMT फेस 3 के सुनसान इलाके में एक युवती का शव मिला।

बताया जा रहा है कि 19 साल की युवती एक दिन पहले अपने घर से लापता हुई थी और अब उसका शव बरामद हुआ है। एक युवक ने युवती के शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई भेजा। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

एक दिन पहले घर से लापता हुई थी युवती 

पुलिस के मुताबिक एक महिला ने पुरानी सब्जी मंडी थाने में शिकायत दी है कि उसकी 19 साल की बेटी रविवार सुबह 7 बजे बिना बताए घर से चली गई। परिजन उसे इधर-उधर तलाश करते रहे, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। 

सड़क किनारे इस हालत में मिली लाश 

सब्जी मंडी थाने में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। इसी बीच सोमवार सुबह आईएमटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती का शव आईएमटी फेस थ्री में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। खरकड़ा गांव का रहने वाला एक युवक ने शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी थी। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के पास से एक पर्स और मोबाइल फोन बरामद किया है। 

जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस मामले में IMT थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि 19 साल की युवती पुरानी सब्जी मंडी थाना एरिया से लापता हुई थी। पता चला है कि उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी डाल रखी है, जिसमें मौत का जिम्मेदार दो युवकों को ठहरा रही है। फिलहाल शव पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा होगा। आगे की कार्रवाई सब्जी मंडी थाना पुलिस करेगी।