हरियाणा में दिल दहलाने वाली घटना: स्कूली बच्ची का शव मिला, एक टांग गायब

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

हरियाणा में दिल दहलाने वाली घटना: स्कूली बच्ची का शव मिला, एक टांग गायब

Haryana News

Photo Credit: upuklive


Haryana News: इसके अलावा, बच्ची के गले में एक रस्सी भी मिली है। इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए जीआरपी थाना के जांच अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची की उम्र 8 से 10 साल के बीच है। 

हरियाणा के करनाल में एक बच्ची की शव मिलने से सनसनी फैल गई। यहां घोघड़ीपुर फाटक से नई अनाज मंडी की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन के पास बच्ची का शव पड़ा हुआ था। 

तभी वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होनें देखा बच्ची स्कूल यूनिफार्म पहने हुए थी और उसकी दाहिनी टांग कटी हुई थी, जो मौके पर नहीं मिली।

इसके अलावा, बच्ची के गले में एक रस्सी भी मिली है। इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए जीआरपी थाना के जांच अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची की उम्र 8 से 10 साल के बीच है। लेकिन अभी बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये हादसा है या फिर हत्या। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। साथ ही इस मामले में जांच जारी है और पुलिस हर संभव पहलू को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश कर रही है।