हैवानियत की हदें पार: नाबालिग से 6 महीने तक दुष्कर्म, दवा से करवाया गर्भपात

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Haryana

हैवानियत की हदें पार: नाबालिग से 6 महीने तक दुष्कर्म, दवा से करवाया गर्भपात

rape

Photo Credit: Ganga


जींद।  गढ़ी थाना इलाका गांव की नाबालिग लड़की को एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसे ब्लैकमेल करते हुए पिछले छह माह से यौन शोषण करता रहा। जब नाबालिग गर्भवती हुई तो उसे जबरन दवाई देकर गर्भपात करवा दिया। पीड़िता की हालत खराब होने पर सच्चाई सामने आई, जिसके बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ यौन शोषण, अपहरण, गर्भपात करवाने तथा छह पॉस्को एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 बिहार निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार समेत गढ़ी थाना इलाके के एक गांव में रहती है। गांव के ही अजय ने उसकी साढ़े 15 वर्षीय बेटी को अपने प्रेम जाल में फांस लिया। आरोपित एक जून को उसकी बेटी को टोहाना होटल में ले गया, जहां पर आरोपित ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित ने उसकी बेटी का यौन शोषण करना शुरू कर दिया, जिसके चलते उसकी बेटी गर्भवती हो गई। आरोपित ने उसकी बेटी को दवाइयां देकर गर्भ गिरवा दिया। बेटी की हालात बिगड़ने पर जब उन्होंने दबाव देकर पूछताछ की तो उसने अजय की करतूत के बारे में बताया।

पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने एक जून से लेकर 11 नवंबर तक उसका यौन शोषण किया, जिसमें आरोपित के परिजनों ने भी उसका साथ दिया। आरोपी के परिजनों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। गढ़ी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपित अजय, उसके भाई संदीप, पिता सोमी, मां दर्शना, भाभी सुमन के खिलाफ यौन शोषण करने, अपहरण करने, छह पॉस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।