कमरे में रहती थीं दो लड़कियां, बिना नौकरी के कमा रही थीं लाखों!
Photo Credit: Honey Trap in Panchkula
हरियाणा के पंचकूला में एक बड़े हनीट्रैप रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जहां दो महिलाएं और एक पुरुष मिलकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे. सेक्टर-12 स्थित एक किराए के मकान से संचालित इस गिरोह ने एक एलआईसी एजेंट को अपना शिकार बनाया. महिलाओं ने बीमा पॉलिसी के बहाने एजेंट को बुलाया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर 55,000 रुपये की रकम लूट ली.
पुलिस कार्रवाई:
- पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-14 थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की
- दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
- एक पुरुष आरोपी की तलाश जारी
गिरोह की महिला सदस्य पहले लोगों को बीमा पॉलिसी या अन्य बहानों से अपने कमरे में बुलाती थीं. फिर अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ितों से पैसे ऐंठती थीं.