68 करोड़ रूपये प्रति लीटर है इन बिच्छुओं का जहर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. International

68 करोड़ रूपये प्रति लीटर है इन बिच्छुओं का जहर

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे महंगे लिक्विड में बिच्छुओं का जहर भी आता है। इसके एक लीटर की कीमत 68 करोड़ रु (10.5 मिलियन डॉलर) के आसपास है। Leiurus quinquestriatus प्रजाति के इन बिच्छुओं के जहर का मेडिकल साइंस में बड़ा योगदान है। Tel Aviv University के


68 करोड़ रूपये प्रति लीटर है इन बिच्छुओं का जहर
नई दिल्ली। दुनिया में सबसे महंगे लिक्विड में बिच्छुओं का जहर भी आता है। इसके एक लीटर की कीमत 68 करोड़ रु (10.5 मिलियन डॉलर) के आसपास है। Leiurus quinquestriatus प्रजाति के इन बिच्छुओं के जहर का मेडिकल साइंस में बड़ा योगदान है।

Tel Aviv University के प्रोफेसर Michael Gurevitz के अनुसार इसके जहर का इस्तेमाल कई मेडिकल रिसर्च और ट्रीटमेंट के लिए हो रहा है। इन बिच्छुओं के जहर में कुछ ऐसे तत्व हैं जो पेनकिलर के तौर पर भी काम करते हैं।

2013 में पब्लिश हुई Fred Hutchinson Cancer Research Center की रिपोर्ट के मुताबिक इसके जहर से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को भी रोका जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस जहर में मौजूद कुछ तत्व कैंसरकारक सेल्स को बनने से रोक सकते हैं।