अमेरिका में न्यू ओमीक्रोन सबवेरिएंट से आ रहे कोविड के 35 प्रतिशत से अधिक मामले

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. International

अमेरिका में न्यू ओमीक्रोन सबवेरिएंट से आ रहे कोविड के 35 प्रतिशत से अधिक मामले

pic


लॉस एंजेलिस | यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह अमेरिका में आए कोविड-19 के कुल मामलों में न्यू ओमीक्रोन सबवेरिएंट्स बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 का हिस्सा 35 प्रतिशत से अधिक रहा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार को सीडीसी द्वारा जारी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि बीक्यू.1.1 में लगभग 19 प्रतिशत सकुर्लेटिंग वेरिएंट हैं और बीक्यू.1 में इस सप्ताह 16.5 प्रतिशत सकुर्लेटिंग केस होने का अनुमान है।

दोनो नए वेरिएंट अक्टूबर से विशेष रूप से तेजी से बढ़ रहे हैं। सीडीसी के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले हफ्ते देश भर में कोविड-19 के प्रति चार नए संक्रमणों में से एक उपरोक्त दोनों वेरिएंट ही कारण रहे हैं। ये वेरिएंट यूरोप में तेजी से फैल रहे हैं।