ग्रामीण पेयजल के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियुक्ति होंगे 13 लोग, जाने चयन प्रक्रिया

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Jobs

ग्रामीण पेयजल के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियुक्ति होंगे 13 लोग, जाने चयन प्रक्रिया

State Drinking Water and Sanitation Mission Lucknow


State Drinking Water and Sanitation Mission Lucknow: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ के तहत प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 13 लोगों की नियुक्ति हो रही है। इसे पहले विभाग प्रशिक्षण दे रहा है। अधिशासी अभियंता आकांक्षा सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रियान्वित करायी जा रही ग्रामीण पेयजल योजनाओं के सुलभ संचालन हेतु राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के 13 लोगों को मिस्त्री, प्लम्बर फिटर इलेक्ट्रीशियन, पम्प, आपरेटर, मोटर मैकेनिक को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

भविष्य में पेयजल योजना के संचालन / रख रखाव हेतु उक्त ट्रेड से संबंधित आवश्यकता पडने पर इनका सहयोग लिया जा सके। उक्त प्रशिक्षण हेतु मैसर्स प्रज्ञावान टेक्नोलॉजी को सूचीबद्ध किया गया है। उवप्रव जल निगम (ग्रामीण) / प्रशिक्षण दे रही संस्था द्वारा उक्त के सापेक्ष कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है तथा न ही प्रशिक्षण उपरात किसी प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति को नौकरी दी जानी है। 

आपरेटर का वेतन

राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से पूरे वर्ष तक पेयजल योजनाओं के संचालन के लिए आपरेटर रखा जाए। आपरेटर को प्रति महीने 2000 रुपये का भुगतान ग्राम प्रधानों के माध्यम से कराने की व्यवस्था की जाए। साथ ही ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की गईं सभी पेयजल योजनाओं की मरम्मत जल निगम की ओर से कराई जाएगी। मरम्मत के लिए सामग्री का भुगतान राज्य वित्त आयोग से हो, जबकि मजदूरी का पेमेंट मनरेगा से किया जाए।

चयन प्रक्रिया

ग्रामीण पेयजल योजनाओं के सुलभ संचालन हेतु राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत के 13 लोगों को मिस्त्री, प्लम्बर फिटर इलेक्ट्रीशियन, पम्प, आपरेटर, मोटर मैकेनिक की नियुक्ति ग्राम प्रधान द्वारा प्रस्ताव ब्लाक को भेजा जाता है। इसके बाद ही चयन किया जाता है। विभाग की और से प्रशिक्षण दिया जायेगा उसके बाद नियुक्ति होगी।