Indian Army Jobs: यहाँ भारतीय सेना में आई कई पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : जो भी इन पदों के लिए इच्छुक हैं वह इन पदों के लिए आवेदन सकता है. महिला व पुरूष दोनों वर्गों के उम्मीदवार अपने आवेदन भेज सकते हैं.
Important Dates
- आवेदन करने की शुरू तिथि: 09 सितम्बर 2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05 अक्टूबर 2023
Education Qualification
- मैसेंजर/ मजदूर/ रेंज चौकीदार/माली/ सफाईवाला: उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए.
- कुक: आवेदक दसवीं पास हो तथा उन्हें कुकिंग का ज्ञान तथा अनुभव हो.
- सिवि, स्विच बोर्ड ऑपरेटर: दसवीं पास तथा पी. वी. अक्स बोर्ड संचालन का अनुभव हो.
- फायरमैन: आवेदक दसवीं पास हो तथा कद 165 सेमी व सीना 81.5- 86 सेमी तथा वजन न्यूनतम 50 किलोग्राम हो.
- लोअर डिविजनल क्लर्क: उम्मीदवार 12वीं पास हो तथा कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइप में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइप में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो.
- स्टेनोग्राफर ग्रेड।।: उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए तथा स्टेनोग्राफी में 80 व टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड तथा कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
Application Fee
- आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है.
Age Limit
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 25 वर्ष
Vacancy Details
- मैसेंजर: 15
- मजदूर: 03
- रेंज चौकीदार: 02
- माली: 02
- सफाईवाला: 03
- कुक: 05
- सीवि, स्विच बोर्ड ऑपरेटर: 03
- फायरमैन: 02
- लोअर डिविजनल क्लर्क: 01
- स्टेनोग्राफर ग्रेड।।: 01
How to Apply
- इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेजने होंगे.
- सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें. अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें.
- आवेदन फार्म में अपनी मूलभूत जानकारी भरे तथा सभी संबंधित दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
- भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें.
- भरे गए आवेदन फार्म पर Application For the post of …….“ अवश्य लिखें.
- भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते Central Recruiting Agency, HQ PH & HP I Sub Area, Ambala Cantt, Distt Ambala-133001 [Hr] पर डाक के माध्यम से पहुंचा दें