Chutkule Hindi : मास्टर जी- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है?

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Jokes

Chutkule Hindi : मास्टर जी- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है?

Hindi Jokes


इसके साथ ही दिमाग और मन भी तरोताजा रहेगा। आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले। 

1. पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है।
पप्पू - हैलो जान कैसी हो, "I Miss you so much" 
लड़की- तू चिंटू बोल रहा है न?
पप्पू- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया...
लड़की- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है न
पप्पू - चौंककर हां, बिलकुल सही
लड़की- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
पप्पू- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू
लड़की- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं, 
पप्पू- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी
उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ तूने पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है। तू घर आ फिर बताती हुं तुझे...

2. संता और बंता की लड़ाई हो रही थी।
संता (गुस्से में)-  मैं तेरे कपड़े फाड़ कर तुझे घर के बाहर भेज दूंगा।
बंता (और ज्यादा गुस्से में): ओ चुप कर, सीरियस लड़ाई में रोमांटिक बातें न किया कर।

3. साली ने जीजा से पूछा- ये बताओ जीजा प्यार कब होता है।
जीजा- जब राहु, केतु और शनि की दशा खराब हो।
मंगल आपका कमजोर हो, और भगवान आपसे मजे लेने के मूड़ में हो… तब!
साली ने जीजा की बातें दीदी को बता दी।
फिर क्या दाना, पानी बंद।

4. मास्टर जी- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है?
छात्र- पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है और बीवी का हर शब्द भाषण..

5. टीचर- कल क्यों नहीं आया?
चिंटू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
चिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होके भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
चिंटू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश