Jokes: साली साहिबा- जज- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Jokes

Jokes: साली साहिबा- जज- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?

joke girl


योग गुरु और हेल्थ एक्सपर्ट भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। जोक्स और चुटकुले इंसान की हंसने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए मजेदार जोक्स (Funny Jokes in Hindi)  लेकर, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

1. साली साहिबा- जीजाजी आपकी एक आंख क्यों सूजी हुई है?
पप्पू- कल तुम्हारी दीदा के जन्मदिन पर केक लाया था
साली साहिबा- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध हैं?
पप्पू-तुम्हारी दीदी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया-"हैप्पी बर्थडे समस्या"!!
जीजाजी की बात सुनकर साली उसी जगह जोर जोर से हंसने लगी।

2. टीचर- न्यूटन का नियम बताओ? 
स्टूडेंट- सर, पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है 
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ.>
स्टूडेंट- ...और इसे न्यूटन का नियम कहते हैं.

3. जज- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है? 
महिला- अब मैं क्या बोलूं, मेरे यहां सफाई नौकरानी करती है तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है। 

4. संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती।
सारे दोस्तों से पूछ लिया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला-
पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।

5. पत्नी- कहां पर हो? 
पति- स्कूटर से गिर गया हूं एक्सीडेंट हो गया है, हॉस्पिटल जा रहा हूं।
पत्नी - ध्यान रखना, टिफिन टेढ़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जाएगी.