Anklets Ki Safayi: इस 5 रुपये की चीज से चमक उठेगी काली हो चुकी चांदी की पायल, लोग बोलेंगे – ‘नया लिया है क्या’

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Lifestyle

Anklets Ki Safayi: इस 5 रुपये की चीज से चमक उठेगी काली हो चुकी चांदी की पायल, लोग बोलेंगे – ‘नया लिया है क्या’

pic


ऐसा बहुत बार होता है जब घर में रखे – रखे चांदी के गहने जैसे कि चांदी की पायल या बिछिया काली पड़ जाती हैं। इसके अलावा दिवाली और धनतेरस पर खरीदी हुए चान्दी की चीज़ों के साथ भी कुछ ऐसा ही हो जाता है।

इसलिए आज हम आप को कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने इन चांदी के ज़ेवरों और बर्तनों को बड़ी ही आसानी से चुटकियों में चमका सकते हैं।

तो आइये जानते हैं क्या हैं यह तरीके :

बेकिंग सोडा 

बेकिंग सोडा एक बहुत ही शानदार नेचुरल क्लेन्सर होता है। इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने चांदी की चीज़ोन को चमका सकते हैं। इसके लिए आपको इसे गर्म पानी में डालना होगा और पतला पेस्ट बनाना होगा।

इसके बाद इसे अपने चांदी के ज़ेवर पर लगा कर रगड़ लेना होगा और फिर साफ पानी से धुल लेना होगा। इसके बाद आप का चांदी का ज़ेवर चमक उठेगा।

सफेद सिरका 

सफेद सिरका यानी की व्हाइट विनेगर का प्रयोग भी एक क्लेन्सर के तौर पर किया जाता है। इसका उपयोग आप को गर्म पानी में ठोड़ा सा नमक मिला कर करना है। इसके बाद इस घोल में आपको अपने चांदी के बर्तन या ज़ेवर को डाल देना है और 15 मिनट के लिए छोड़ देना है।


थोड़ी देर बाद इसे निकाल कर साफ पानी से धुल लेना है और फिर आप देखेंगे की यह बिलकुल किसी नए ज़ेवर या बर्तन जैसा चमकने लग जाएगा।

एल्युमिनियम फॉयल 

एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आम तौर पर खाना पैक करने के लिए किया जाता है लेकिन इसका प्रयोग चांदी को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें।

अब इस पानी में चांदी को डाल दें और थोड़ी देर पड़ा रहने दें और फिर इनको पानी से निकाल कर एल्युमिनियम फॉयल से रगड़ लें।