Bathroom Hacks: कोलगेट के ऐसे इस्तेमाल से बाथरूम के नल को करें मिनटों में चका-चक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Lifestyle

Bathroom Hacks: कोलगेट के ऐसे इस्तेमाल से बाथरूम के नल को करें मिनटों में चका-चक

pic


रोज के इस्तेमाल से बाथरूम अक्सर गंदा होते रहता है और इसका सफाई एक ट्रिकी और मेहनत का काम होता है। सीलन के साथ-साथ रोजाना डिटर्जेंट और साबुन के इस्तेमाल के कारण अक्सर बाथरूम के टाइल्स पर दाग धब्बे जमने लगते हैं।

कई लोग अपने बाथरूम की सफाई करने से इतना परेशान रहते हैं कि बाहर से सफाई कर्मचारी बुलाकर सफाई करवाते हैं। कुछ लोग बाथरूम के बदबू से परेशान होते हैं तो कुछ लोग गंदे दाग धब्बे और काई से।


ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपको आसानी से बाथरूम की सफाई करने में मदद मिलेगी :

टेलकम पाउडर के मदद से होगा टॉयलेट साफ :

अगर आपके बाथरूम में ज्यादा बदबू आती है तो आप इस  टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने टॉयलेट में थोड़ा सा टेलकम पाउडर डालना है और थोड़ी देर के लिए छोड़ देना हैं।

थोड़ी देर बाद आप इसे फ्लस कर दें। रोजाना अगर आप ऐसा करते हैं तो टॉयलेट की बदबू दूर हो जाएगी। बदबू दूर करने के लिए टेलकम पाउडर का ही प्रयोग करें।

टूथपेस्ट से करें नल और वॉस बेसिन की सफाई :

अगर आप बाथरूम नल, वॉस बेसिन की सफाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको एक बार टूथ पेस्ट को स्क्रबर में डालकर इसकी सफाई करें साथ ही इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं।


इससे आपकी बाथरूम की सफाई करने में सहायता हो जाएगी। आपको बता दें कि टूथपेस्ट में सफाई के बहुत सारे कैमिकल होते हैं। जिसकी मदद से सफाई करना आसान हो जाता है।

इसे लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दे बाद में रगड़ कर साफ पानी से धो लें।