खूबसूरत और घनी पलकें पाने का सपना हुआ सच, आज़माएं ये नुस्खे और हप्तेभर में देखें रिजल्ट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Lifestyle

खूबसूरत और घनी पलकें पाने का सपना हुआ सच, आज़माएं ये नुस्खे और हप्तेभर में देखें रिजल्ट

pic


अक्सर खूबसूरत आंखें चेहरे की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देती है और अगर इन खूबसूरत आंखों के साथ लड़कियों की पलके घनी हो जाए तो खूबसूरती में चार चांद लग जाती है।

आइए जानते हैं कि अगर आप में से कोई अपनी पलकों को घना बनाने के लिए सपने देख रहा है तो उनके लिए बिना केमिकल का यह बेहतरीन घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। इससे आप कुछ ही दिनों में अपने घर में मौजूद सामानों के मदद से पलकों को घना बना सकती।

ऑलिव ऑयल

एक चम्मच ऑलिव ऑयल में आधी चम्मच केसर ऑयल मिलाकर रोजाना सोने से पहले पलकों पर मसाज करके सोने से और इसके रोजाना इस्तेमाल से आपके पलके घनी और काली होने लगेगी।

एलोवेरा

एलोवेरा का कई सारा हेल्थ बेनिफिट होता है लेकिन इसके साथ ही यह पलकों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसे रोजाना पलकों पर लगाकर सोने से आपको जल्द ही घने पलक नजर आने लगेंगे।

विटामिन ई और एलोवेरा

एलोवेरा जेल में विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर रोजाना सोने से पहले पलकों पर लगा कर सोने से आपके पल की घने होने लगेंगे।

नारियल तेल

नारियल तेल हमारे स्किन और हेयर के लिए बहुत फायदेमंद होता है साथ ही यह पलकों को घना बनाने के लिए भी काफी असरदार माना जाता है।


इसे रोज सोने से पहले पलकों पर लगा कर सोने से जल्द ही आपके पलके काली और घनी नजर आने लगेगी।

पेट्रोलियम जेली 

वैसलीन मॉस्चराइज करने के लिए उपयोग किया जाता है। साथ ही अगर आप इसे अपने आंखों पर लगाकर सोते हैं तो आपके पलके घनी हो जाएंगी।

देसी घी 

बालों और स्किन के लिए देसी ही बहुत फायदेमंद है। साथ ही इसे अगर आप पलकों पर लगा कर थोड़ी देर मसाज कर कर सोते हैं तो आपके पलकें जल्दी घनी हो जाएंगे।