ये रहा माइक्रोवेव ओवन और स्लेब को साफ करने का सबसे आसान तरीका, एकदम नया जैसा चमकने लगेगा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Lifestyle

ये रहा माइक्रोवेव ओवन और स्लेब को साफ करने का सबसे आसान तरीका, एकदम नया जैसा चमकने लगेगा

pic


वैसे तो महिलाएं किचन की सफाई के लिए बहुत सी ट्रिक अपनाती हैं। ज्यादातर महिलाएं किचन की साफ सफाई के लिए विनेगर और ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही स्क्रबर और डिश वॉश बार का भी उपयोग करती है। ताकि उनका किचन नीट एंड क्लीन रहे। कई बार ऐसा होता है कि रोजाना माइक्रोवेव, मिक्सर, ग्राइंडर या सैंडविच मेकर को साफ करने के लिए महिलाओं को 1 दिन लग जाता है। ऐसे में अगर महिलाएं रोज इन्हें हल्की मेहनत के साथ साधारण सफाई करती रहती हैं।

तो ज्यादा एक साथ काम साफ करने में दिक्कत नहीं आती है। ऐसे में आज हम आपको किचन की सफाई उसके अलावा कुछ ऐसे फास्ट रेसिपी के ट्रिक बताएंगे जिसका आप इस्तेमाल करके अपने किचन की सफाई को आसान तो बनाएंगे है साथ ही खाने का स्वाद भी बढ़ाएंगे।

आइए जानते हैं कैसे :

स्लेब साफ करने के तरीके

किचन स्लेब को साफ करने के लिए सूखे कपड़े नहीं बल्कि गीले कपड़े का इस्तेमाल करें। क्योंकि इससे अच्छी तरह से साफ होता है। फ्लोर पर गीले कपड़े से सफाई अच्छे से हो जाती है।

माइक्रोवेव की सफाई का बेस्ट तरीका क्या है

माइक्रोवेव की सफाई के लिए आपको कटोरे में पानी डालना है। उसमें नींबू का रस डालकर माइक्रोवेव में 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ना है बाद में जब सूख टावेल से पोंछ लें।

प्याज के बदबू को हटाने के लिए क्या करना चाहिए

प्याज के बदबू की गंध हाथ में रह जाती है। इस बदबू को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। अपने हाथों पर बेकिंग सोडा लगाएं और रगड़ कर साफ़ पानी से धो लें इससे प्याज की बदबू दूर हो जाएगी।