कहीं आप भी तो गलत तरीके से नहीं करते सीरम का इस्तेमाल, अगर ऐसे करते हैं तो हो जाएं सावधान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Lifestyle

कहीं आप भी तो गलत तरीके से नहीं करते सीरम का इस्तेमाल, अगर ऐसे करते हैं तो हो जाएं सावधान

pic


कुछ साल पहले तक स्किन केयर के लिए फेस सीरम इतना पॉपुलर नहीं था लेकिन आज के समय में फेस सिरम बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है ज्यादातर लोग क्लींजिंग टोनिंग और मॉइश्चराइजर का ही पहले के समय में पालन करते थे।

लेकिन अब हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोगों ने अपने स्किन रूटीन में फेस सीरम को शामिल कर लिया है। पर सिरम के इस्तेमाल के बाद से कई सारे साइड इफेक्ट देखने को मिला है।

जैसे चेहरे में  पिंपल होना, मेकअप का काला पड़ जाना, चेहरे का डस दिखना, साथ ही और कई परेशानियां सा कारण स्किन के हिसाब से सिरम नहीं खरीदना या फिर गलत तरीके से इस्तेमाल करना हो सकता है।

इसलिए आज हम आपको सिरम के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे जिसके इस्तेमाल करने से आपको भी फायदा मिलेगा।

सीरम का इस्तेमाल कैसे करें :

पहली बार आपको अपने हाथ पर इस्तेमाल कर टेस्ट लेना चाहिए। इस्तेमाल करें सही तरीके से सिरम लगाने से पहले चेहरे को साफ कर लेना चाहिए उसके बाद सिरम लगाना चाहिए। क्रीम की तरह चेहरे पर सिरम लगाते हुए रब नहीं करना है।

सिरम को हाथ में नहीं लेना है इसे सिर्फ आप चेहरे में कुछ बुंद डालनी है जिसके बाद सीरम को हमारा चेहरा सोंख लेता है। चेहरे पर आए मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाना चाहिए। हमको हाथ की जगह ड्रॉप की मदद से सिरम को चेहरे में लगाना चाहिए ।

बहुत ज्यादा मात्रा में सीरम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।  4-5 बूंद का ही इस्तेमाल करना चाहिए ज्यादा सिरम से चेहरे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।