नहीं करना होगा पार्लर में पैसा वेस्ट, जब इन घरेलू नुस्खों से फेशियल हेयर होंगे रफा दफा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Lifestyle

नहीं करना होगा पार्लर में पैसा वेस्ट, जब इन घरेलू नुस्खों से फेशियल हेयर होंगे रफा दफा

pic


महिलाएं जितना फेशियल और वैक्सिंग में पैसा वेस्ट नहीं करती है उससे ज्यादा थ्रेडिंग और अपर लिप्स बनवाने और फेस के हेयर निकलवाने में कर देते हैं। साथ ही जब कभी वह अपर लिप्स में हेयर के साथ कहीं बाहर जाती है।

तो उन्हें कई बार शर्मिंदगी का सामना उठाना पड़ जाता है। एक्सपर्ट का कहना है कि अपर लिप्स में बाल आने का मुख्य कारण हार्मोन या फिर जेनेटिक कारण हो सकता है। इसके लिए महिलाएं अक्सर पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट भी करवाती है।


लेकिन अगर आप पार्लर के दर्द और झंझट से बचना चाहती है तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिससे आप अपने अपर लिप्स के बाल से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। आपका अपर लिप्स हेयर बड़े आराम से निकाल जाएगा जिससे आपको दर्द भी नहीं होगा और बाल का ग्रोथ कम होगा।

दही, बेसन और हल्दी का पेस्ट :

दही, बेसन और हल्दी का पेस्ट इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में दही, बेसन और हल्दी तीनों को मिलाकर पेस्ट तैयार करना है और इसका उपयोग आप बास हटाने के लिए कर सकती हैं। तीनों आपके चेहरे की गंदगी को दूर करते हैं ।

साथ ही आपके चहरे के हेयर निकालने के साथ साथ चेहरे को ग्लोइंग बनाते हैं। अंडे के सफेद भाग से भी हटा सकते हैं इसके लिए आपको सफेद अंडे को निकालकर अपरलिप्स ऐरिया में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ देना है।


अंडे में मौजूद गुण और  पोषक तत्व त्वचा की रंगत निखारने के लिए मददगार साबित होते हैं।

शहद और नींबू का पेस्ट :

शहद और नींबू के पेस्ट से बालों को रिमूव कर सकते हैं। नींबू और शहद  इन दोनों के पेस्ट से आसानी से  होंठ के ऊपर के बालों का वैक्स कर सकती हैं और आराम से अपने  अपर लिप्स के हेयर को हटा सकती हैं।