सनस्क्रीन से बेहतर! घर में रखी ये चीजें रखेंगी आपकी त्वचा का ख्याल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Lifestyle

सनस्क्रीन से बेहतर! घर में रखी ये चीजें रखेंगी आपकी त्वचा का ख्याल

sunscreen


बहुत ही भीषण गर्मियां पड़ रही हैं। ऐसे में बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं। चेहरे पर इतनी तेज धूप पड़ती है कि तुरंत ही टैनिंग की समस्या हो जाती है। आप देखेंगे कि इस दौरान निखार बहुत कम हो जाता है, चेहरे की रंगत भी काफी डाउन हो जाती है।

इसके चलते लोग बिना सनस्क्रीन लगाए घर से बाहर नहीं निकलते। लेकिन अगर आपके पास महंगी सनस्क्रीन खरीदने के पैसे नहीं हैं या फिर आप केमिकल वाली सनस्क्रीन अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहती तो हम आपके लिए इसका नेचुरल सॉल्यूशन लेकर आए हैं। दरअसल, आपके घर में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जिन्हें आप सनस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

नारियल का तेल यानी देसी सनस्क्रीन

जी हां, नारियल के तेल को अगर देसी सनस्क्रीन कहा जाए तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं। यह स्किन के लिए कितना फायदेमंद है ये तो सभी जानते हैं लेकिन ये एक अच्छा सनस्क्रीन भी है। घर से बाहर निकलते वक्त आप कुछ बूंद नारियल का तेल अपने चहरे पर लगा सकती हैं। यह स्किन को मॉइश्चराइज करके उसे सॉफ्ट और ग्लोइंग रखने में मदद तो करता ही है साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।

शिया बटर भी है कमाल का ऑप्शन

शिया बटर का इस्तेमाल सदियों से स्किन केयर के लिए किया जा रहा है। बड़े–बड़े ब्रैंड्स अपने महंगे–महंगे प्रोडक्ट्स में शिया बटर डालकर बेचते हैं। इसकी ढेरों खूबियों में से एक यह भी है कि आप इसे नेचुरल सनस्क्रीन की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस घर से निकलने के कुछ देर पहले थोड़े से शिया बटर से अपने चेहरे की मसाज कर लें। यह आपके चेहरे को अंदर से पोषण देने का काम करेगा साथ ही चेहरे को टैनिंग से भी बचाएगा।

ऑल इन वन एलोवेरा जेल यहां भी दिखाएगा अपना जादू

स्किन से जुड़ा हुआ कोई भी मसला हो एलोवेरा जेल तुरंत उसे ठीक कर देता है। अगर आप एक प्योर एलोवेरा जेल का डब्बा लाकर अपने घर रख लेते हैं तो समझिए आधे से ज्यादा प्रोडक्ट्स की आपको जरूरत ही नहीं पड़ेगी। मॉइश्चराइजर, नाइट क्रीम, फेस पैक सब कुछ सिर्फ इसकी मदद से तैयार हो सकता है। आप एलोवेरा जेल को एक उम्दा सनस्क्रीन की तरह भी यूज कर सकती हैं। घर से निकलने के कुछ देर पहले अपने फेस को इससे मसाज कर लें। यह स्किन को हर तरह के डैमेज से प्रोटेक्ट करता है।

तिल का तेल भी है फायदेमंद

आयुर्वेद में तिल के तेल को स्किन के लिए बेहद चमत्कारी माना गया है। यह भी चेहरे को अंदर से पोषण देने और उसपर चमक लाने का काम करता है। आप इसे नेचुरल सनस्क्रीन की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कुछ बूंद तेल की लेकर अपने चेहरे की मसाज करें और फिर बाहर निकलें। दरअसल तिल के तेल में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो स्किन को धूप से हुए डैमेज से बचाते हैं।