क्या आपके भी ओवन से आती है चिकन गर्म करने की बदबू? तो 5 रुपये में हो जायेगा आपका काम, जानिए कैसे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Lifestyle

क्या आपके भी ओवन से आती है चिकन गर्म करने की बदबू? तो 5 रुपये में हो जायेगा आपका काम, जानिए कैसे

pic


आज के समय में ज्यादातर लोगों के घर में ओवन देखने को मिल जाता है, ऐसा लगता है कि अब ओवन के बिना रहना बहुत ही अधिक मुश्किल हो गया है। क्योंकि ओवन किचन के सबसे जरुरी सामानों में से एक है।

ओवन में आप खाना बनाने के साथ ही आप सब्जी भी आराम से बना सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम इसमें चिकन को गर्म कर लेते हैं, जिसके बाद उसमें से बदबू आने लगती है।

ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके उपयोग से यह बदबू चुटकियों में गायब हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इन के बारे में।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल 

ओवेन को साफ करने के लिये आपको सबसे पहले 3-4 कप पानी निकाल कर उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डाल कर सही से मिक्स करना होगा। इसके बाद इसको एक स्प्रे बॉटल में भर कर ओवेन में स्प्रे कर दें।

इसके बाद ओवेन को कुछ देर के लिए चालू करके छोड़ दें। 2 मिनट में इसको बंद कर के ठंडा होने के लिए छोड़ दें।  इसके बाद इसे एक कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद आपके ओवेन से आने वाली बदबू बिल्कुल  खत्म हो जाएगी।

नींबू और नमक का करें इस्तेमाल

सबसे पहले आप को एक बाउल में पानी भर लेना होगा और उसमें एक नींबू को निचोड़ना होगा। इसके बाद इस बाउल को ओवेन में रख कर कुछ देर के लिए चालू कर के छोड़ देना होगा।

जब आपको पानी स्टीम होता हुआ दिखने लग जाए तो ओवेन को बंद कर दें और थोड़ी देर बाद सही से साफ कर लें। ऐसा करने से आप के ओवेन से बदबू बिलकुल गायब हो जाएगी।

सिरके का करें इस्तेमाल 

सिरके की मदद से बदबू को हटाने के लिए आपको सबसे पहले आधे लीटर पानी में 2 या 3 चम्मच सिरका डाल कर मिला लेना होगा।

इसके बाद इसे हल्का गुनगुना करके एक स्प्रे बॉटल में डाल कर ओवेन एमिन छिडक कर 5 मिनट के लिए छोड़ देना होगा। इसके थोड़ी देर बाद आप को ओवेन को एक साफ कपड़े से पोंछ लेना है।