Exhaust Fan पर जमीं गंदगी से है परेशान, तो बिना ज्यादा खर्च किए इस तरीके से करें साफ, करने लगेगा चमचम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Lifestyle

Exhaust Fan पर जमीं गंदगी से है परेशान, तो बिना ज्यादा खर्च किए इस तरीके से करें साफ, करने लगेगा चमचम

Exhaust Fan


अगर आपके किचन या बाथरूम में Exhaust fan का इस्तेमाल हो रहा है तो आपने देखा होगा कि कुछ हफ्तों में ही इसके ऊपर चिकनाई और गंदगी की मोटी परत जम जाती है। इसकी वजह से न सिर्फ एग्जॉस्ट फैन को चलने में दिक्कत होती है बल्कि यह खराब हो सकता है।

इसकी वजह से आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है। इसके बाद आपको नया खरीदना पड़ जाता है,अगर आप इस दिक्कत से निजात पाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको फैन को कैसे क्लीन रख सकते हैं आज हम आपको इसका आसान तरीका बताते हैं।

ये है आसान तरीके

1. अगर आप एग्जॉस्ट फैन को साफ रखना चाहते हैं तो सबसे पहला आपको एंटी डस्ट स्प्रे का इस्तेमाल करना होगा। जिसे आप मार्केट से ₹100 से लेकर ₹300 के बीच खरीद सकते हैं। इससे अपने घर में लगे हुए एग्जॉस्ट फैन को क्लीन रख सकते हैं।

2. आपको बता दें कि एग्जॉस्ट फैन के बीच वाले हिस्से पर ज्यादा गंदगी होने से यह फैन को स्लो कर देता है। यूजर्स को लगता है इसमें किसी तरह की खराबी आ गई जबकि असली खराबी गंदगी होती है जो इसको चलने से रोकती है और इसकी स्पीड को कम कर देती है। इसके लिए आपको एक टिशु पेपर नैपकिन लेना है उसे थोड़ा गिला करना है। फिर इसके बाद बीच वाले हिस्से को साफ करना है, जो आसानी से हो जाता हैं।

3. एग्जॉस्ट फैन को साफ करने का एक सबसे ट्रेंडिंग तरीका है नॉनएल्कोहलिक स्प्रे। जिसे आप मार्केट से ₹200 से लेकर ₹400 के बीच में खरीद सकते हैं। इन्हें स्प्रे करने के कुछ देर बाद आप बड़ी ही आसानी से एग्जॉस्ट फैन पर लगी हुई गंदगी को वाइप कर साफ कर सकते हैं। जिसमें आपको 5 से 10 मिनट का टाइम लगता है लेकिन इस बात की गारंटी रहती है कि एग्जॉस्ट फैन में लगी हुई गंदगी बाहर आ जाएगी।

4. आजकल एग्जास्ट फैंस के लिए मार्केट में एंटी रस्ट कोटिंग भी मिल जाते है। जिसे एक बार स्प्रे करने के बाद आप सालों तक एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड्स में जमी गंदगी को साफ कर सकते है। और यदि थोड़ी बहुत गंदगी है तो आप इसे बिना किसी तामझाम के आसानी से साफ कर सकते हैं।