Karwa Chauth Special : करवा और छलनी की सजावट से ऐसे करें अपने पति को इंप्रेस, जानिये आसान और खूबसूरत आईडियाज
वैसे तो पूजा की थाली सभी सजाते हैं लेकिन थाली के साथ ही करवा, लोटा और छलनी को सजाना भी जरूरी होता है। इससे पूरी थाली का लुक खूबसूरत दिखता है। अगर आप करवा और छलनी को हटके लुक देना चाहती हैं तो इन तरीकों से सजा सकती हैं।
कैसे सजाएं छलनी
छलनी और थाली को सजाने के लिए गोटे का इस्तेमाल तो सभी करेंगे। लेकिन आप इन तरीकों से जब चलनी और करवा सजाएंगी तो देखने वालों की निगाहें नहीं हटेगी।
छलनी पर सजाएं मोर पंख
छलनी को खूबसूरत और हटके लुक देने के लिए केवल गोटा ना लगाएं बल्कि गोटा के साथ मोर पंख को चिपकाएं। छलनी के साथ ही करवा और लोटा पर भी मोरपंख चिपकाकर डिजाइन को फिनिश लुक दें।
छलनी पर लगाएं लटकन
छलनी से चांद को निहारते वक्त अगर उसमे लटकन लगी होगी तो और भी खूबसूरत लगेगा। इसलिए छलनी पर मोतियों की खूबसूरत लटकन लगाएं। साथ ही मैचिंग गोटा को करवा और थाली पर भी लगा दें।
गुलाब के फूलों को लगाएं
मार्केट में गुलाब के फूल आसानी से मिल जाते हैं। इन असली से दिखने वाले गुलाब के फूलों को गोटे के साथ अपनी चलनी पर लगाएं और करवे के ऊपर भी चिपकाएं। ये बिल्कुल यूनिक लुक देगा आपकी चलनी और करवे को। मल्टीकलर गुलाब या फिर केवल लाल गुलाब या अपनी साड़ी से मिलते-जुलते कलर के गुलाब लगाकर अपनी चलनी को अट्रैक्टिव बनाएं।
मल्टीकलर के प्रॉम लगाएं
मार्केट में मल्टीकलर के प्रॉम यानी ऊन के सुंदर-सुंदर गोले मिलते हैं। इन गोलों को अपनी छलनी पर चिपकाएं और रंग-बिरंगा लुक दें। ये काफी अट्रैक्टिव दिखता है।