बारिश के पानी से बालों को होने वाले नुकसान से बचाएं, अपनाएं ये हेयर केयर रूटीन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Lifestyle

बारिश के पानी से बालों को होने वाले नुकसान से बचाएं, अपनाएं ये हेयर केयर रूटीन

simple hair care tips


Tips to get rid of frizzy hair during monsoon: बालों का झड़ना आजकल लोगों के बीच एक आम समस्या बना गया है। फ्रिजी हेयर के कमजोर होकर टूटने और ड्राई होने की समस्या मानसून मौसम में और ज्यादा बढ़ जाती है। 

इस मौसम में स्कैल्प बेहद सेंसिटिव बना रहता है, जो बारिश के पानी में भीगने से बालों के झड़ने की वजह बनता है। यही वजह है कि मानसून में लोग हेयर केयर की तरफ ज्यादा ध्यान देने लगते हैं। अगर आपको भी बारिश के पानी में भीगने के बाद फ्रिजी हेयर की शिकायत रहती है तो ये मानसून हेयर केयर टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

मानसून में क्यों होते हैं फ्रिजी हेयर 

मानसून के दौरान बालों में नमी ज्यादा हो जाती है। जिसकी वजह से बाल हमेशा चिपचिपे और रूखे बने रहते हैं। दरअसल, इस मौसम में बाल हवा में मौजूद नमी को अपनी ओर खींचकर सोखना शुरू कर देते हैं। जिससे आमतौर पर सीधे और सिल्की रहने वाले हेयर क्यूटिकल और आउटर लेयर फूलने लगते हैं और बाल फ्रिजी हो जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए कई लोग बालों में हेयर स्पा भी लेते हैं। लेकिन उसका असर भी कुछ समय तक ही बना रहता है।

मानसून में फ्रिजी हेयर से बचाएंगे ये टिप्स 

एप्पल साइडर विनेगर 

स्कैल्प को साफ रखने के लिए एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर बालों की जड़ों को हल्के हाथों से क्लीन करें। इससे आप सप्ताह में दो बार बालों को धो सकते हैं।

होममेड हेयर पैक 

मानसून के दौरान हेयर पैक बनाने के लिए चारकोल, मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का इस्तेमाल करें। यह पैक स्कैल्प के तेल को साफ करने,डैंड्रफ को कम करके बालों को साफ रखने में मदद करता है।

हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स से भरपूर शैंपू और कंडीशनर 

बारिश के मौसम में बालों को हेल्दी रखने के लिए एलोवेरा,नारियल तेल या शीया बटर जैसे हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स से भरपूर शैंपू और कंडीशनर का चुनाव करें। यह बालों को हाइड्रेट रखने के साथ उन्हें ड्राई होने से भी बचाता है।