Valentine’s Week स्टार्ट, कल है Rose Day, जानिए किस परिस्थिति में दें कौन का रोज़

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Lifestyle

Valentine’s Week स्टार्ट, कल है Rose Day, जानिए किस परिस्थिति में दें कौन का रोज़

Rose Day


Valentine’s Week: पश्चिमी सभ्यता की कायल होती जा रही भारतीय युवा पीढ़ी ना सिर्फ पश्चिमी रहन-सहन का ही तहेदिल से स्वागत करती है। बल्कि यह पीढ़ी पश्चिमी त्यौहारों को भी दिल से सेलिब्रेट करती है। जिसका सबसे सशक्त उदाहरण है वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week)। संत वैलेंटाइन की याद में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसको मनाने के लिये युवा एक सप्ताह पहले ही तैयारी शुरू कर देते है। कल बुधवार को रोज डे मनाया जायेगा। तैयारियां पूरी हैं। 

Valentines Day: सोशल मीडिया पर लोग मीम्स के सहारे कर रहे मौज

हर साल सात फरवरी को रोज डे से शुरू होने वाले इस सप्ताह में पहले दिन लोग एक -दूसरे को गुलाब का फूल भेंट कर अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं।  अलग-अलग रंगों के गुलाब युवाओं को अपनी अलग-अलग भावनाएं जताने का मौका देती प्रतीत होती है। वैलेंटाइन वीक को लेकर मुहब्बत की चाहत रखने वालों को तो इन सात दिनों का बेसब्री से इंतजार रहता है। 

Valentine Day: सेलिब्रेशन के लिए पार्कों-रेस्टोरेंट्स में जुट रही भीड़

इन सात दिनों की शुरूआत रोज डे जैसे बेमिसाल दिन से होती है। अलग-अलग रंगों के गुलाब युवाओं को अपनी अलग-अलग भावनाएं जताने का मौका देती है। लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसलिए रोज डे पर सबसे अधिक लोग लाल गुलाब लिए ही बेताब दिखेंगे। लेकिन इसके अलावा और भी कई गुलाब हैं, जो समय और परिस्थिति को ध्यान में रखकर दिए जाते हैं। जैसे कि पीला गुलाब देकर दोस्ती की शुरूआत की जा सकती है। सफेद गुलाब यूं तो बहुत ही मुश्किल से मिलता है। फिर भी इसका प्रयोग माफी मांगने के लिए किया जा सकता है।

valentine week

Valentine’s Week

7 फरवरी: रोज डे

8 फरवरी: प्रपोज डे

9 फरवरी: चॉकलेट डे

10 फरवरी: टैडी डे

11 फरवरी: प्रॉमिस डे

12 फरवरी: हग डे

13 फरवरी: किस डे

14 फरवरी: वैलेंटाइन डे