छ: दिवसीय उर्दू अकादमी का “उर्दू ड्रामा फेस्टिवल” रविन्द्र भवन में

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Madhya Pradesh

छ: दिवसीय उर्दू अकादमी का “उर्दू ड्रामा फेस्टिवल” रविन्द्र भवन में

भोपाल : मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग 11 से 16 जनवरी तक “उर्दू...


छ: दिवसीय उर्दू अकादमी का “उर्दू ड्रामा फेस्टिवल” रविन्द्र भवन में

भोपाल : मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग 11 से 16 जनवरी तक “उर्दू ड्रामा फेस्टिवल” रविन्द्र भवन में आयोजित करेगा। ड्रामा फेस्टिवल में नाट्य प्रस्तुतियाँ प्रतिदिन सायं 7 बजे से रविन्द्र भवन, भोपाल में होंगी।

उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि “उर्दू ड्रामा फेस्टिवल”, उर्दू अकादमी का बहुचर्चित कार्यक्रम है। अकादमी द्वारा पूर्व में भी यह फेस्टिवल आयोजित होता रहा है। इसके माध्यम से अकादमी का उद्देश्य प्रदेश के रंगमंच के अधिक से अधिक कलाकारों को मंच प्रदान करना है। फेस्टिवल में मशहूर निर्देशिक राजीव वर्मा, सरफराज़ हसन, फ़र्रुख़ शेख खा़न राजीव सिंह, आलोक वाजपेयी एवं प्रदीप अहिरवार के निर्देशन में नाट्य प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी।

डॉ. नुसरत मेहदी ने कला प्रेमियों एवं रसिकजनों से कोविड के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है