जैट प्लेन उतरने के अनुकूल बनें हवाई पट्टियां : CM चौहान

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Madhya Pradesh

जैट प्लेन उतरने के अनुकूल बनें हवाई पट्टियां : CM चौहान

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विमानन विभाग द्वारा हवाई पट्टियों के...


जैट प्लेन उतरने के अनुकूल बनें हवाई पट्टियां : CM  चौहान

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विमानन विभाग द्वारा हवाई पट्टियों के विस्तार और विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाये। जेट प्लेन उतर सकें, ऐसी हवाई पट्टियां बनें। मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में विमानन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हवाई पट्टियों के विस्तार की योजनाएं बनाने की तैयारी करें। हवाई पट्टियों का विकास भी किया जाये। प्रदेश में 08 हवाई पट्टी हैं, जहां जैट प्लेन उतर सकते हैं। इनकी व्यवस्थाओं में कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जिन हवाई पट्टियों की लम्बाई बढ़ाई जाना है, उनका कार्य तेजी से करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 17 हवाई पट्टी विकसित की जाना हैं। इसके लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि उज्जैन, उमरिया, पचमढ़ी सहित अन्य हवाई पट्टियां अच्छी बनें। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।