बड़वानीः बीएसएफ के पदाधिकारियों ने शहीद राबर्ट मार्टिन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित किए श्रद्धासुमन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Madhya Pradesh

बड़वानीः बीएसएफ के पदाधिकारियों ने शहीद राबर्ट मार्टिन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित किए श्रद्धासुमन


बड़वानीः बीएसएफ के पदाधिकारियों ने शहीद राबर्ट मार्टिन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित किए श्रद्धासुमन


- शहीद की माताजी को दिया आपरेशन केज्युल्टी प्रमाण पत्र

बड़वानी, 14 मई (हि.स.)। इंदौर बीएसएफ के असिसटेंट कमाण्डेंट लाखनसिंह मुजाल्दे ने शनिवार को अपने सैनिकों एवं सेंधवा ग्रामीण थाना के निरीक्षक विकास कपिश एवं उनके स्टाफ के साथ ग्राम चाटली पहुंचकर सन 2003 में देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीद राबर्ट मार्टिन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जहां श्रद्धासुमन अर्पित किये, वहीं शहीद की माताजी कलावती सिंह को आपरेशन केज्युल्टी प्रमाण पत्र भी सौंपा। इस दौरान अधिकारियों ने शहीद की माताजी का हाल-चाल भी जाना।

उल्लेखनीय है कि बड़वानी जिले के ग्राम चाटली निवासी शहीद रार्बट मार्टिन सन् 2000 में सीमा सुरक्षा बल में आरक्षक के रूप में तैनात हुए थे। जहां पर मणिपुर में काउंटर इंररजेंसी रोल में तैनात के दौरान सन् 2003 में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये थे।

शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् के बीएसएफ एवं पुलिस के पदाधिकारियों ने जहां शहीद की माता को मिलने वाले लाभों से अवगत करवाया, वहीं उन्हें शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया। इस दौरान थाना प्रभारी विकास कपिश ने शहीद की माता जी कलावती सिंह को आश्वस्त किया कि जब भी किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो, तो उन्हें सूचित करें। उन्हें उनकी मदद करने में खुशी होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश