मप्र : आम जनता के लिए पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था हो : शिवराज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Madhya Pradesh

मप्र : आम जनता के लिए पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था हो : शिवराज


मप्र : आम जनता के लिए पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था हो : शिवराज


- मुख्यमंत्री चौहान ने की पेयजल प्रबंध और विद्युत आपूर्ति की समीक्षा

भोपाल, 15 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के लिए पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था हो। कलेक्टर समन्वय की भूमिका निभाएं। किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो। नल-जल योजनाओं के संचालन में कोई तकनीकी दिक्कत हो तो, तत्काल व्यवस्था सुधारी जाए। हैंडपंप बिगड़े हो तो उन्हें भी ठीक करवाया जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पेयजल प्रबंध और विद्युत आपूर्ति की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए ।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विकासखंड स्तर पर टीम गठित है। यदि पेयजल योजनाओं में पानी काफी नीचे चला गया है तो राईजिंग पाइप के उपयोग से समाधान किया जाए। पेयजल योजनाओं के लिए विद्युत प्रदाय की दिक्कत नहीं होना चाहिए। निश्चित शेड्यूल के अनुसार जलप्रदाय किया जाए। इस व्यवस्था का प्रचार-प्रसार भी किया जाए। शिकायतें दर्ज करने के लिए कार्यालयों में रजिस्टर की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जाए। मैदानी अमलों को सजग बनाया जाए। ग्रामीण विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ऊर्जा विभागों के अमले में समन्वय भी बढा़या जाए। सभी आवश्यक उपायों को अपनाया जाए। स्थानीय जलस्रोत कारगर न हों तो टैंकर से जलापूर्ति की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना बाधा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। भोपाल से चौपाल तक सभी टीम के रूप में कार्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद